Site icon 24 News Update

खेताखेड़ा में राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विधायक उदयलाल डांगी का स्वागत

Advertisements

24 News Update कानोड़। कानोड़ तहसील के राजस्व ग्राम खेताखेड़ा में प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण और मोठड़ा पहनाकर अभिनंदन किया तथा शिक्षा से जुड़ी अपनी मांगें रखीं।

विधायक डांगी ने मौके पर घोषणा की कि राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास इसी माह किया जाएगा और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि कानोड़ तहसील क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खुलने से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को घर के पास ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और भी सशक्त होगा।

ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि गांव की चरनोट भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। इस पर विधायक डांगी ने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेड़िया और तहसीलदार वगताराम पुरोहित को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को तुरंत हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

इसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेताखेड़ा में कमरों की कमी की समस्या भी रखी, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि अतिरिक्त कक्षों का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक डांगी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर महाविद्यालय भवन का नक्शा भी देखा और कहा कि निर्माण कार्य ग्रामीणों की इच्छानुसार किया जाएगा ताकि यह शिक्षण संस्थान क्षेत्र की शैक्षिक जरूरतों को पूरा कर सके।

कार्यक्रम में भींडर उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेड़िया, कानोड़ तहसीलदार वगताराम पुरोहित, स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version