24 News Update डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली डोना गांव में बाल विवाह की एक कोशिश को समय रहते रोका गया। चाइल्ड लाइन, स्थानीय पुलिस और सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त टीम ने सोमवार को गांव में पहुंचकर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के की शादी रुकवा दी। परिवार को समझाइश के साथ कानूनी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
जिला बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. कल्पित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन को काली डोना गांव (गंलदर पंचायत) निवासी के घर पर नाबालिग लड़के की शादी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन, रामसागड़ा थाना पुलिस व सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम को जानकारी मिली कि आज ही बारात रवाना होने वाली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों की जांच की। जांच में यह पुष्टि हुई कि उम्र मात्र 16 वर्ष है, जोकि बाल विवाह निषेध कानून के अनुसार अवैध है। ऐसे में टीम ने मौके पर ही विवाह की प्रक्रिया को रुकवा दिया।
परिवारजनों को समझाया गया कि बालिग होने से पहले किसी भी प्रकार का विवाह न केवल गैरकानूनी है बल्कि बच्चे के भविष्य और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। पिता को इस बात के लिए पाबंद किया गया कि वह अपने पुत्र की शादी उसकी बालिग उम्र पूरी होने के बाद ही करें।
डूंगरपुर में नाबालिग लड़के की शादी रुकवाई गई: चाइल्ड लाइन, पुलिस और सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त कार्रवाई

Advertisements
