Site icon 24 News Update

बिछीवाड़ा के रोजेला गांव में 16 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवाई गई

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में प्रशासन, चाइल्ड लाइन और सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त कार्रवाई में एक नाबालिग बालिका का विवाह रुकवाया गया। रोजेला गांव में 28 मई को होने वाली इस शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम पाए जाने पर विवाह को तुरंत रोक दिया गया।

शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन
चाइल्ड लाइन को रोजेला गांव निवासी केसरलाल के घर बाल विवाह की सूचना मिली थी। सूचना पर चाइल्ड लाइन ने बिछीवाड़ा थाना पुलिस और एसडीएम को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संस्था की टीम मौके पर पहुंची। घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं और वर-वधू पक्ष के लोग मौजूद थे।

दस्तावेज जांच में सामने आई सच्चाई
टीम ने जब दुल्हन के आयु से संबंधित दस्तावेजों की जांच की तो उसकी उम्र महज 16 साल 9 माह 20 दिन पाई गई। इस पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शादी रोक दी गई। टीम ने परिजनों को समझाइश दी और लिखित में यह सुनिश्चित कराया कि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने तक उसका विवाह नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version