Site icon 24 News Update

ईंट-भट्टे और ज्यूस सेंटर से 5 बाल श्रमिक मुक्त: किशोर गृह भेजे गए, नियोक्ताओं पर होगी कानूनी कार्रवाई

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा और पुनाली क्षेत्रों में चाइल्ड लाइन, दोवड़ा पुलिस और सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त कार्रवाई में 5 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। मुक्त कराए गए बच्चों में 4 बच्चे ईंट-भट्टे पर और 1 बच्चा ज्यूस सेंटर पर काम कर रहा था। सभी को राजकीय किशोर गृह में अस्थायी आश्रय के लिए भेजा गया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर मिली थी सूचना
जिला कल्याण समिति अध्यक्ष भावेश जैन ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग के तहत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत मिली थी कि दोवड़ा क्षेत्र में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे मजदूरी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड लाइन, पुलिस और सामाजिक संस्था सृष्टि सेवा समिति की टीम ने मौके पर कार्रवाई की।
दोवड़ा में ईंट भट्टे से 4 और पुनाली से 1 बच्चा मुक्त
टीम ने दोवड़ा क्षेत्र में दबिश देकर एक ईंट-भट्टे से 4 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया, जबकि पुनाली क्षेत्र में एक ज्यूस सेंटर से एक और बालक को छुड़ाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
किशोर गृह में मिलेगा आश्रय, नियोक्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाई
बाल कल्याण समिति ने सभी बच्चों को अग्रिम आदेश तक राजकीय किशोर गृह में अस्थायी आश्रय प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही बाल श्रम अधिनियम और संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत नियोक्ताओं पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version