Site icon 24 News Update

17 बरसत की दुल्हन, शादी रुकवाई, बैरंग लौटी बारात

Advertisements

24 news update डूंगरपुर। डूंगरसारण पंचायत के खोकरवा गांव में साढ़े 17 साल की नाबालिग की शादी करवाई जा रही थी। बारात आ गई थी और पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। चाइल्ड हेल्प लाइन, सृष्टि सेवा संस्थान और पुलिस ने मिलकर एक बाल विवाह रुकवाया है।ांच में दुल्हन के नाबालिग पाए जाने पर पुलिस ने विवाह रुकवा दिया और बारात बैरंग लौटा दी। वहीं, परिजनों को लड़की के बालिग होने के बाद ही शादी करवाने के लिए पाबंद किया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कल्पित शर्मा ने बताया कि डूंगरसारण पंचायत के खोकरवा गांव में एक नाबालिग लड़की के शादी करवाने की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर मिली थी। इस पर चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्वयक मेहुल शर्मा ने पुलिस, प्रशासन ओर सृष्टि सेवा समिति को सूचना दी। सभी टीम एक साथ खोकरवा गांव पहुंची। उस समय बारात दुल्हन के घर पर आ गई थी। बैंड के साथ ही शादी की तैयारियां चल रही थी। बाराती भी सजे धजे मस्ती में थे, लेकिन पुलिस, चाइल्ड लाइन की टीम के आते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ओर चाइल्ड लाइन ने दुल्हन के जन्म को लेकर डॉक्यूमेंट मांगे। जांच में दुल्हन की उम्र साढ़े 17 साल पाई गई। जिस पर टीम ने बाल विवाह करवाने पर पाबंदी लगा दी। पुलिस ने लड़की के बालिग होने के बाद ही शादी करवाने के लिए पाबंद किया। वही बारात को वापस बैरंग लौटाया।

Exit mobile version