24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती ठाकरडा सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर में युवा शक्ति संगठन आदिवासी समाज राजस्थान कि बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिले के समस्त आदिवासी समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से कचरा धनजी मालीवाड़ प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। साथ ही सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष नवनीत परमार,सागवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम पंचायत किशनपुरा कमलेश ब्लॉक अध्यक्ष,सलाहकार प्रदेश डूंगरलाल प्रदेश उपाध्यक्ष, शंकरलाल खाट प्रदेश महामंत्री, नारायण भाई जिला महामंत्री,नाथूलाल परमार जिला उपाध्यक्ष,पूंजीलाल जिला सलाहकार, धूलेश्वर सागवाड़ा ब्लॉक के सलाहकार,कुरीलाल,थानेश्वर, नारायणपुर लखमा पाडला, शंकर पाडला, रूपलाल पाडला, नरेश अम्लीय ब्लॉक महामंत्री ब्लॉक उपाध्यक्ष कचरा गुलाबपुरा एवं जिले के समस्त आदिवासियों बैठक हुई। जिला अध्यक्ष नवनीत जितने बताया कि हमारे समाज में मौत तमन्ना नहीं चलेगा प्रदेश सलाहकार डूंगर लाल ने बताया कि हम सागवाड़ा ब्लॉक स्तर पर 2 वर्ष से कार्य कर रहे थे लेकिन जनता की मांग के अनुसार हमने लोग सागवाड़ा जिला एवं प्रदेश अस्तर की कमेटी गठित कर दी गई है। जिला प्रदेश अध्यक्ष कचरा मालीवाड़ ने बताया पावर बाइकों को रोका जाएगा और पावर बाइक दिलाने वाले माता-पिता को रोका जाएगा अगर गांव में एक ही परिवार के लडक़ी लडक़ा शादी कर लेते हैं तो इनको बराबर का दंडित किया जाएगा और गांव से बाहर कर दिया जाएगा युवा शक्ति संगठन आदिवासी समाज राजस्थान का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चों को मदद करना दीपावली का त्यौहार आ रहा है आप सब अपने परिवार के साथ रहकर मनाई कोई भी दारू पीकर गाड़ी नहीं चलाएं बिना लाइसेंस बिना हेलमेट वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो वह स्वयं जिम्मेदार रहेगा क्योंकि आए दिन हमारे समाज के युवा एक्सीडेंट में मौत हो जाती है उसके लिए जागरूक रहना पड़ेगा डीजे व सोने की रकम कपड़ा व्यवहार बिल्कुल बंद कर दिया जाना चाहिए।
युवा शक्ति संगठन आदिवासी समाज की हुई बैठक

Advertisements
