24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ब्लॉक सागवाड़ा की बैठक आयोजित हुई। बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मगनलाल यादव के मुख्य आतिथ्य में, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द्र जोशी एवं जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्ट के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्लॉक वाकपीठ अध्यक्ष हितेश जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शीघ्र ही जिला डूंगरपुर ब्लॉक सागवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारी व रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आयोजन स्थल, भोजन, पानी, टेंट, माइक, आवास आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष मगनलाल यादव ने ब्लॉक के सभी शारीरिक शिक्षकों से आगामी अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में जितेंद्र जोशी, पार्षद भरत मनात, गेबिलाल ताबियड, रमेशचंद्र रोत, भरतलाल रोत, सुधीर पाटीदार, अनिल मेहता, मयूर बुनकर, राकेश पाटीदार, गणेशलाल पाटीदार, नरेश पाटीदार, देवेंद्र पाटीदार, वनिता पाटीदार, रजनी पुरोहित, निशा भट्ट, पूजा त्रिवेदी, प्रतिभा भट्ट आदि उपस्थित रहे।
संचालन पवन पंड्या ने किया एवं आभार भरत मनात ने व्यक्त किया।
शारीरिक शिक्षक संघ ब्लॉक सागवाड़ा की हुई बैठक

Advertisements
