Site icon 24 News Update

शादी ब्याह में डीजे बैंड, सोने की रकम बंद करने का निर्णय

Advertisements

24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती बेण ग्राम पंचायत में आदिवासी युवा शक्ति संगठन की बैठक आयोजित हुई जिसमें शादी ब्याह में डीजे बैण्ड,सोने की रकम बंद करने तथा कपडा बर्तन व्यवहार सहित कुरितीयो को बंद करने का निर्णय लिया गया।
बैठक आदिवासी युवा शक्ति संगठन सागवाड़ा अध्यक्ष कचरा मालीवाड़ , ग्राम पंचायत बेण सरपंच मनोज भगोरा के सानिध्य में हुई। बैठक में यह निर्णय किया गया की शादी ब्याह में डीजे बैंड,सोने की रकम बंद की जाएगी तथा कपड़ा बर्तन व्यवहार शादियों में कोई भी व्यक्ति दारू पी के आता है तो इसके खिलाफ समाज कार्रवाई करेंगे। युवा बच्चे पावर बाइक चलाते हैं उन्हें पूरी तरह से बंद कराई जायेगी अन्यथा एसपी,डीएसपी को ज्ञापन देकर समाज स्तर पर उनके खिलाफ उनके मां-बाप को बुलाकर पाब्ध करेन की मांग जायेगी। कचरा मालीवाड बताया कि समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समाज सुधारने जा रही है लेकिन बिगड़ने का काम भी करते हैं उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत बेण में महिला और गांव वालों ने बताया नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत नालवाडा में जोड़ा जा रहा है जिसका सख्त विरोध करते है राजस्व गांव बेरपुरा राजस्व गांव को नालवाडा भेजा जाता है तो आंदोलन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। नालवाडा को यथावत बेण में रहने दिये जाने की मांग की गई। बैठक में कलण,हुरजी ,गटु वीरमल, हुका ,जगमाल ,बदीदेवी ,चम्पादेवी ,शांतादेवी ,मोगीदेवी, आदिवासी संरक्षक डंूगर भाई, योगेश डोला,आदिवासी अध्यक्ष कचरा मालीवाडा उपस्थित रहे।

Exit mobile version