24 न्यूज अपडेट, अजमेर। अजमेर शहर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक चार वर्षीय मासूम, एक महिला, एक युवक और एक अधेड़ पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में डेढ़ साल के एक बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत होटल के एयर कंडीशनर में विस्फोट के बाद हुई। देखते ही देखते लपटें पूरे होटल में फैल गईं और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गईं। हादसे के समय होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे, जो उस वक्त सो रहे थे। जान बचाने के लिए कई लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगा दी, जिससे कुछ घायल भी हुए।
मां की बहादुरी से बचा एक मासूम
हृदयविदारक दृश्य उस समय देखने को मिला जब एक महिला ने धधकते होटल की खिड़की से अपने बच्चे को नीचे फेंक दिया ताकि उसकी जान बचाई जा सके। बच्चा मामूली रूप से झुलसा है। प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि उन्होंने बच्चे को गोद में पकड़ा और महिला को कूदने से रोका। वहीं, एक अन्य युवक खिड़की से नीचे गिरा और उसे गंभीर चोटें आई हैं।
झुलसे हुए लोगों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि कुल 8 झुलसे हुए लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 4 की मौत हो गई और 4 की हालत गंभीर है। इनमें एक व्यक्ति 90 प्रतिशत तक झुलस चुका है।
होटल अवैध रूप से संचालित, फायर एनओसी नहीं थी
फायर ऑफिसर जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। होटल को बिना फायर एनओसी के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। होटल मालिक हरीश जामनानी ने खुद को मालिक मानने से इनकार किया है।
रेस्क्यू में बाधा बना संकरा रास्ता, पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ी
होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कत आई। दमकलकर्मी सीढ़ियां लगाकर ऊपरी मंजिलों तक पहुंचे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं।
मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर कलेक्टर लोक बंधु, एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और डीआईजी ओम प्रकाश समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। कलेक्टर ने कहा कि इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही और होटल में ठहरे लोगों की जानकारी जल्द सार्वजनिक की जाएगी।
मृतकों की पहचान:
मोहम्मद जाहिद (40), निवासी मोती नगर, नई दिल्ली
एक महिला (30 वर्षीय),,एक युवक (20 वर्षीय),एक व्यक्ति (40 वर्षीय),
घायलों में शामिल:
डेढ़ साल का इब्राहिम,कृष्णा,अल्का,धवन
अजमेर के होटल में भीषण अग्निकांड: चार की जिंदा जलने से मौत, मां ने मासूम को खिड़की से फेंककर बचाई जान रेस्क्यू में जुटे पुलिस और फायरकर्मी भी बीमार, होटल के अवैध संचालन का खुलासा

Advertisements
