Site icon 24 News Update

राजसमंद में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार पलटी, आग लगने से एक साल की मासूम जिंदा जली

Advertisements

24 News Update राजसमंद। राजसमंद जिले के आमेट थाना सर्कल में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में एक साल की मासूम बच्ची प्रनिधि जैन की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि बच्ची के माता-पिता, बड़ी बहन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आमेट थाना इंचार्ज ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। कार में रेलमगरा निवासी विकास जैन (32), उनकी पत्नी राजेश्वरी जैन, उनकी दो बेटियां धनिष्ठा (4) और प्रनिधि (1) तथा ड्राइवर कालूराम सवार थे। कार पलटते ही सेकेंडों में आग की लपटों में घिर गई, जिससे कार सवारों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आग के बीच से सभी घायलों को बाहर निकाला। हालांकि एक साल की मासूम बच्ची प्रनिधि को बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू में शामिल लोगों ने बताया कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और परिवार कार में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। हादसे में घायल सभी लोगों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में राजसमंद के आर.के. जिला अस्पताल रेफर किया गया। राजेश्वरी जैन के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि विकास जैन की जीभ गंभीर रूप से कट गई है। ड्राइवर कालूराम और चार वर्षीय बच्ची धनिष्ठा की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, विकास जैन राजसमंद जिले के कुरज गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में क्लर्क हैं। वे अपने परिवार के साथ दोस्त की अर्टिगा कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय देवगढ़ में देवालय मंदिर में दर्शन कर आमेट होते हुए रेलमगरा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version