24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। उदयपुर जिले के सलूंबर कस्बे में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात में चार नकाबपोश बदमाशों ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर ₹8 लाख 35 हजार की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, चारों बदमाश सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में आए थे। उन्होंने एटीएम काटने के लिए गैस कटर, स्प्रे और अन्य आवश्यक उपकरण पहले से साथ रखे थे। अंदर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने जब सुबह एटीएम को क्षतिग्रस्त पाया, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैंक अधिकारियों को बुलाकर प्रारंभिक जांच शुरू की।
सीसीटीवी में कैद हुए कुछ दृश्य
हालांकि बदमाशों ने अंदर के कैमरों को निष्क्रिय कर दिया था, लेकिन एटीएम के बाहर लगे कैमरों में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं। फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश गैस कटर और एटीएम का बॉक्स ले जाते नजर आ रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, डिप्टी हेरम्भ जोशी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला एक सुनियोजित लूट का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से बदमाशों की पहचान में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.