Site icon 24 News Update

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद, श्रद्धांजलि सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर दी श्रद्धांजलि

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ उदयपुर शहर में शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के आह्वान पर व्यापारियों ने आधे दिन तक बाजार बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दंडपोल स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एकत्रित होकर व्यापारियों और आमजन ने मोमबत्तियां जलाईं, दो मिनट का मौन रखा और हनुमान चालीसा का पाठ कर नरसंहार में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष जयेश चंपावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। उदयपुर ऑटो पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन जताते हुए श्रद्धांजलि सभा में भागीदारी निभाई। अध्यक्ष नरेंद्र जैन और सचिव वीरेंद्र बापना समेत कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा को भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, पूर्व महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा और सुंदर सिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने संबोधित किया। गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा बीच में छोड़ भारत लौट आना इस बात का संकेत है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी। पारस सिंघवी भावुक हो उठे और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान किया।
सुखाड़िया समाधि पर मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
सुखाड़िया मेमोरियल मित्र मंडल द्वारा सुखाड़िया समाधि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अध्यक्ष सुभाष मेहता ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की। उपस्थितजनों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
ज्योतिबा फुले तिराहे पर हिमालय परिवार और सर्व ओबीसी समाज महापंचायत का विरोध प्रदर्शन
हिमालय परिवार उदयपुर और सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ने माली कॉलोनी स्थित ज्योतिबा फुले तिराहे पर प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश मंत्री अरविंद जारोली, उपाध्यक्ष रमन कुमार सूद और संस्थापक दिनेश माली ने कहा कि यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। उपस्थितजनों ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ मोमबत्तियां जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। सभा में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व सचिव वीरेंद्र सिंह अरोड़ा, धारावती सुवालका, पटेल समाज के उपाध्यक्ष पी.एस. पटेल, लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार माली, स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक रमेश पुरोहित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संयोजन मनिबेन पटेल ने किया और आभार दिवाकर माली ने व्यक्त किया।

Exit mobile version