Site icon 24 News Update

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों को श्री शक्ति नगर व्यापार संघ ने दी श्रद्धांजलि, उमड़ा आक्रोश और शोक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। देश को झकझोर देने वाले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ उदयपुरवासियों ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया। श्री शक्ति नगर व्यापार संघ उदयपुर के नेतृत्व में रविवार को शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
व्यापारियों के साथ-साथ राह चलते नागरिक भी इस श्रद्धांजलि सभा में स्वतःस्फूर्त रूप से शामिल हो गए। हर चेहरे पर दुख की लकीरें और आंखों में शहीदों के लिए सम्मान का जज़्बा साफ नजर आया। पूरा माहौल ’अमर रहे’ के नारों और मौन प्रार्थना से गूंज उठा। सड़क से गुजर रहे अनेक राहगीरों ने रुककर सिर झुकाया, पुष्प अर्पित किए और मौन श्रद्धांजलि देकर शहीदों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा उदयपुर एक साथ अपने इन अमूल्य नागरिकों के खोने के गम में डूबा हो। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने आतंकी कायरता के इस कृत्य के खिलाफ अपने हृदय की पीड़ा को मौन के माध्यम से जाहिर किया।
व्यापार संघ ने कहा दृ आतंक के खिलाफ देश को एकजुट होना होगा
इस अवसर पर श्री शक्ति नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मंगवानी ने कहा, “आतंकवाद किसी धर्म या जाति का नहीं होता, यह मानवता का दुश्मन है। देश के प्रत्येक नागरिक को इस चुनौती के विरुद्ध एकजुट होना होगा।“ महासचिव सोनू नागपाल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में पूरा उदयपुर आपके साथ खड़ा है।“ उपाध्यक्ष मनीष भवरानी, सचिव अजय परियानी, विनोद वाधवानी, संजय कालरा, मनोज मलकानी, पुलकित आहूजा, राहुल राजानी, सोनू मखीजा, विक्की सहगल, मुकेश वाधवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापार संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आतंकी हमले की निंदा करते हुए शांति और सहिष्णुता के संकल्प को दोहराया।
श्रद्धांजलि के बीच उठी सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग भी की। लोगों का कहना था कि देश के कोने-कोने से कश्मीर की सुंदरता देखने पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। श्रद्धांजलि सभा के अंत में दीप प्रज्ज्वलित कर आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट रहने का संकल्प लिया गया। सभा में मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में शहीदों के प्रति सम्मान और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ प्रतिज्ञा झलक रही थी। पूरा वातावरण करुणा, श्रद्धा और देशभक्ति के भावों से सराबोर था।

Exit mobile version