24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम और थाना कोटड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने कोटड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरिया गांव में की गई कार्रवाई के दौरान 239.800 किलोग्राम हरे गांजे के पौधे जब्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी मूंगलाराम ने किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूमाल पुत्र भमरू निवासी डूंगरिया अपने खेत में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा है। सूचना के आधार पर की गई दबिश में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हरे गांजे के पौधे जब्त किए, जबकि आरोपी रूमाल मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण संख्या 167/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। इसके अलावा, पुलिस को मिली एक अन्य सूचना के आधार पर नारायण पुत्र हामीरा निवासी डूंगरिया के खेत में भी करीब दो बीघा जमीन पर अवैध गांजे की खेती पाई गई है, जिस पर कार्रवाई जारी है । इस कार्रवाई में कोटड़ा थाना पुलिस के साथ डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह (स.उ.नि.) एवं उनकी टीम के सदस्य — हितेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, भंवरलाल, योगेश, जगदीश, कमलेश, सुमित, मुकेश, शक्तिसिंह और सुमेरसिंह — सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
डीएसटी और कोटड़ा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई — खेतों से 239.800 किलो हरा गांजा जब्त, आरोपी फरार

Advertisements
