24newsupdate उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीण्डर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी वल्लभनगर श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री पूनाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर निचली चोल ग्राम पंचायत मोतीदा में दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान जब्त मादक पदार्थ:
अफीम की फसल: 230 पौधे, कुल वजन 8 किलो 820 ग्राम
गांजा की फसल: 172 पौधे, कुल वजन 11 किलो 200 ग्राम
यह मादक पदार्थ कालु पुत्र चतरा के खेत से जब्त किए गए। पुलिस ने प्रकरण संख्या 64/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 एवं 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच वल्लभनगर थाना प्रभारी श्री दिनेश पाटीदार द्वारा की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
श्री पूनाराम, थानाधिकारी, भीण्डर
श्री जालिम सिंह, कानि.
श्री दूधाराम, कानि.
श्री रिंकूराम, कानि.
श्री मानसिंह, कानि. (विशेष भूमिका)
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अफीम और गांजा के हरे पौधे जब्त

Advertisements
