गुरुवार सुबह 6 बजे से जारी रेड ऑपरेशन
24 News Update उदयपुर | गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाले कई बड़े ठेकेदारों और कंपनियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई उदयपुर, जयपुर सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश के कुल 40 ठिकानों पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रेड का केंद्र जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी और उससे जुड़े सबलेट कॉन्ट्रैक्टर्स हैं, जिनके कार्य रेलवे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े हैं।
उदयपुर में 10 ठिकानों पर एक साथ दबिश
उदयपुर में सुबह छह बजे से आयकर की अलग-अलग टीमें हिरणमगरी, अंबामाता, कलड़वास, मधुवन, सुखाड़िया सर्कल और गोवर्धन विलास क्षेत्र में मौजूद दफ्तरों और घरों की तलाशी ले रही हैं।
टीमें वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड, ठेका फाइलें, और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच कर रही हैं। सभी ठिकानों पर प्रवेश और निकास पर सख्त रोक लगाई गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
यह ऑपरेशन अपर आयकर आयुक्त भैराराम चौधरी की अगुवाई में किया जा रहा है। टीम में उपनिदेशक अक्षय काबरा और सहायक आयुक्त माया चहर सहित कई अधिकारी शामिल हैं। कार्रवाई पूरे दिन जारी रहने की संभावना है।
अन्य कंपनियां भी जांच के दायरे में
छापेमारी केवल जीआर इंफ्रा तक सीमित नहीं है। राजीव कुमार विजय, विकास गर्ग, पेस इंफ्रा टेक और डिसेंट कॉन्ट्रेक्टर जैसी अन्य कंपनियों के दफ्तरों और आवासों पर भी आयकर टीम ने दस्तक दी है।
देशभर में समन्वित कार्रवाई
जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के हरियाणा, यूपी, एमपी और गुजरात स्थित दफ्तरों में भी एक साथ तलाशी चल रही है। बताया जा रहा है कि गुड़गांव में मुख्यालय स्तर पर सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जहां आयकर विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी के संभावित मामलों से जुड़ी है।

