24 News Update भीलवाड़ा/नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई देशभर में तीसरे दिन भी जारी है। यह छापेमारी दो राजनीतिक दलों द्वारा लिए गए बोगस चंदों, फर्जी ITR और टैक्स छूट के फेक दावों से जुड़ी है। आयकर विभाग ने अब तक देश के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान में लगभग 150 ठिकानों पर छापे मारे हैं।
राजस्थान में भीलवाड़ा बना फोकस पॉइंट
राजस्थान में यह कार्रवाई आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा की जा रही है। विभाग की टीमें भीलवाड़ा में विशेष रूप से सक्रिय रहीं। बीती रात सुभाष नगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में रहने वाले अकाउंटेंट राजकुमार के घर पर छापा मारा गया। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही राजकुमार को भनक लग गई और वह फरार हो गया। टीम ने कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है और उसके घर की सघन तलाशी ली जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले तीन वर्षों में दो राजनीतिक दलों द्वारा कमिशन काटकर करीब 500 करोड़ रुपए का बोगस चंदा वापस लौटाने के प्रमाण आयकर विभाग को मिले हैं। इस संदर्भ में सोमवार 14 जुलाई को देशव्यापी छापेमारी अभियान शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि ITR तैयार करने वाले और टैक्स समाधान देने वाले बिचौलियों का एक संगठित गिरोह इसमें संलिप्त है, जो टैक्स छूट और चंदे की फर्जी एंट्रियों के जरिए धन शोधन कर रहा था। भीलवाड़ा में आयकर विभाग ने तिलक नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कोईवाल के निवास पर भी छापा मारा। इसके अलावा पुर रोड स्थित गोविंदम प्लाजा में एक अन्य CA के ऑफिस पर भी टीम पहुंची। यहां से कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कुछ सॉफ्टवेयर और ईमेल कम्युनिकेशन के जरिए फर्जी ITR और बोगस डोनेशन की प्लानिंग के प्रमाण मिले हैं।
दोनों राजनीतिक दलों के ठिकानों पर भी रेड
सूत्रों के अनुसार, दो राजनीतिक दलों के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान स्थित 10 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। हालांकि अभी तक आयकर विभाग के अधिकारी कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
राजस्थान सहित देशभर में 150 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, भीलवाड़ा में अकाउंटेंट के घर से भागा आरोपी, 500 करोड़ के बोगस चंदे का खुलासा

Advertisements
