24 News Update डूंगरपुर। गुरुवार सुबह आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआर इंफ्रा के सबलेट ठेकेदार श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन के कार्यालय और घर पर एक साथ छापेमारी की। टीम दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम दो गाड़ियों से गुरुवार सुबह डूंगरपुर पहुंची। इसके बाद टीम ने श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन के तिजवड़ स्थित ऑफिस और शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में ठेकेदार के आवास पर छापा मारा। कार्रवाई की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन जीआर इंफ्रा के सबलेट ठेकेदार के रूप में नेशनल हाईवे और अन्य सड़कों के निर्माण कार्यों में संलग्न है। आयकर विभाग की टीमें कंस्ट्रक्शन कार्यों से जुड़े दस्तावेज़ों और लेनदेन में संभावित गड़बड़ियों की जांच कर रही हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, फिलहाल कार्रवाई जारी है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अब तक मीडिया को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
डूंगरपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन के ऑफिस और घर पर कार्रवाई

Advertisements
