
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व श्री नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी वृत्त झाडोल के सुपरविजन में रामावतार मीणा थानाधिकारी, ओगणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे बनाई। गठित टीमों द्वारा 3 अप्रेल को मोजा अटाटिया, खाम्बिया व ओडा से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी का अवैध परिवहन करते हुए को जब्त कर 3 चालकों को डिटेन किया गया। मामले की खनिज विभाग को सूचना दी गई। जिस पर खनिज विभाग की कार्यवाही जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री रामावतार थानाधिकारी, ओगणा
- श्री सतीष चन्द स.उ.नि.
- श्री रणधीर सिंह हैड कानि. 1908
- श्री मुरलीधर पालीवाल कानि. 810
- श्री श्रीमोहन मीणा कानि. 3125
- श्री भैरूराम कानि. 3244
- श्री गणपंत सिंह कानि. 891
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.