Site icon 24 News Update

अजमेर: जेएलएन अस्पताल की जर्जर इमारत बनी खतरा, बारिश में कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर गिरा, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

Advertisements

24 News update अजमेर, 03 जुलाई। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की जर्जर हालत एक बार फिर सामने आई है। गुरुवार को शहर में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान अस्पताल के पुराने भवन के कैदी वार्ड में अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना अस्पताल की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा के अभाव की पोल खोलती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेएलएन अस्पताल के पुराने भवन के प्रथम तल पर स्थित कैदी वार्ड में यह घटना हुई। तेज बारिश के चलते छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया और प्लास्टर व कंक्रीट का मलबा नीचे गिर पड़ा। गिरने की तेज आवाज से न केवल पुलिसकर्मी, बल्कि वार्ड में भर्ती कैदी भी चौंक गया।

घटना के बाद कैदी, जो इलाज के लिए वार्ड में भर्ती है, भीतर से जालीदार गेट के पास आया और बाहर बैठे पुलिसकर्मी से पूछा, “कहीं लगी तो नहीं आपको?” पुलिसकर्मी ने जब अपनी सलामती की बात कही, तब कैदी ने राहत की सांस ली। यह संवाद कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिसकर्मी ने बताया कि प्लास्टर उसके पैरों के बेहद पास गिरा। यदि वह थोड़ा इधर-उधर होता तो गंभीर रूप से घायल हो सकता था। घटना के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी आपस में चर्चा करते नजर आए कि छत का बाकी हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है। इससे कैदी भी आशंकित और चिंतित दिखा।

इस पूरी घटना ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और जर्जर भवनों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। जेएलएन अस्पताल एक ओर अजमेर संभाग का प्रमुख चिकित्सालय है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं न सिर्फ मरीजों और कर्मचारियों बल्कि बंदियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही हैं। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से भवन की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग तेज हो गई है।

Exit mobile version