कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा । धर्म निष्ट, उत्कृष्ट श्राविका शांतादेवी पत्नी स्वर्गीय मनोहरलाल सिंघवी उम्र 75 वर्ष के सोमवार प्रातः काल 10 बजे आकस्मिक निधन होने पर परिजनों ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत दुखद घड़ी में लायंस क्लब से नेत्रदान करवाया। यह क्लब का 443 वां नेत्रदान है।
लायंस के आईडोनेशन चेयरमैन डॉ. जेएम जैन ने अमृतका के शल्य क्रिया द्वारा नेत्र उत्साहित कर प्रत्यारोपण हेतु नीमच गोमाबाई नेत्रालय भिजवा दिए। मृतका के नेत्रों से दो अंधत्व के शिकार व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होगी। सिंघवी परिवार ने नेत्रदान करवा कर पुनीत कार्य किया है उक्त कार्य में परिजन राजकुमार, संजय कुमार,गौतम कुमार एवं सुरेश कुमार सिंघवी ने साहस का परिचय देते हुए नेत्रदान करवाया है।
नेत्रदान संपन्न कराने में लायंस वरिष्ठ सदस्य ज्ञानचंद्र ढेलावत, अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया, मनोहरलाल वासवानी, जगदीश अग्रवाल, श्यामलाल भराडिया, सुनील डूंगरवाल, विजय आगार, कुंज बिहारी अग्रवाल, अरविंद खंडेलवाल एवं कंपाउंडर आशाराम सेन ने विशेष सहयोग प्रदान किया साथ ही अनेक समाजजन उपस्थित थे।

