कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत गुरुवार मध्यरात्रि में आर.एस.एस के वरिष्ठ सदस्य दलपत सिंह नाहर पुत्र सौभाग सिंह नाहर उम्र 81 वर्ष के निधन पर परिजनों ने लायंस क्लब निम्बाहेड़ा के माध्यम से नेत्रदान करवाया है। यह क्लब का 443 वा नेत्रदान।
लायंस क्लब के आईडोनेशन चेयरमैन डॉ. जेएम जैन ने बताया कि क्लब के आईडोनेशन के वाईस चेयरमैन डॉ. जितेंद्र सिंहल ने मृतक के शल्य क्रिया द्वारा नेत्र उत्सारित कर प्रत्यारोपण हेतु नीमच गोमाबाई नेत्रालय को रात्रि में ही क्लब सदस्यों कि उपस्थिति में नेत्र सुपुर्द कर दिए। रक्तदान क्षेत्र में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले कुलदीप नाहर ने परिजनों को नेत्रदानी समझाईश करवाकर पुनीत कार्य करवाया है। उक्त कार्य में लायंस क्लब अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया, अरविंद खंडेलवाल, दिलीप पामेचा, अरविंद कुमार मूंदड़ा, सुनील डूंगरवाल, सपने अग्रवाल एवं कंपाउंडर आशाराम सैन का विशेष सहयोग रहा। ज्ञात रहे क्लब द्वारा अब तक कुल 886 आंखे प्रत्यारोपण हेतु नेत्रालयो को प्रदान की जा चुकी है।

