24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा दिवंगत श्रीमती कौशल्या देवी मशानी के पुत्र कन्हैयालाल, ललित मशानी व दूसरा नेत्रदान निमेश जैन पुत्र श्रवण कुमार परमार परिवार से प्राप्त हुआ
दोनों ही परिवारों द्वारा दुख कि इस घड़ी में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा नेत्रदान का पुनीत एवं साहसिक कार्य किया
क्लब के आई डोनेशन चेयरमैन डॉ. आर.आर. बिश्नोई ने बताया कि यह इस सत्र का 7 वां व 8 वां एवं क्लब द्वारा करवाया गया कुल 21वाँ नेत्रदान है।
गोमाबाई नेत्रालय नीमच के आदित्य नारायण व नरेंद्र सिंह आंजना द्वारा नेत्र उत्साहित कर प्रत्यारोपण हेतु सुपुर्द किए गए।नेत्रदान कार्यक्रम में लायंस क्लब नीमच सेंट्रल के लायन राजेंद्र जारौली का विशेष सहयोग रहा’ । इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष लायन अभिषेक सोनी, लायन बंसीलाल जीवनानी,लायन इंद्र कुमार जीवनानी,लायन रमेश तोतला,लायन तेजेंद्र पाल सिंह, लायन दिलीप सोनी, लायन नितेश शर्मा,लायन धर्मेंद्र मारू, लायन शिवनारायण धूप्पड़, लायन सत्य प्रकाश जैथलिया,लायन मनोहर वासवानी,लायन कैलाश लड्ढा सहित क्लब सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मशानी व परमार परिवार के इस पुण्य कार्य हेतु साधुवाद व्यक्त किया।
लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड ने करवाये एक ही दिन में दो नेत्रदान’ ’चार व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी’

Advertisements
