24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारतीय किसान संघ ने गिरदावरी भेजकर किसानों फसल खराबा में राहत व यूरिया डीएपी खाद उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की गई।
आज भारतीय किसान संघ तहसील गलियाकोट की बैठक जिला अध्यक्ष गोविंदराम मुख्य अतिथि, जिला संरक्षक गौरीशंकर सिलोही विशिष्ट अतिथि ,तहसील अध्यक्ष लल्लु राम बिजोला की अध्यक्षता में आयोजित कर। बैठक में राजस्थान सरकार को किसानों की समस्याओं के समाधान करवाने के लिए कई किसान व पदाधिकारियों की स्थिति में ज्ञापन सौंपा। गलियाकोट तहसील के सभी गावो में इस साल खरीफ फसल में 20 जून से 10 जुलाई तक किसानों ने सोयाबीन, मक्का एवं धान की बुआई तो की है लेकिन अनिच्छित लगातार बारिश की वजह से किसानों की फसल खेतों में 15त्न से 25त्न फसल की उगाई नहीं हुई है सभी गावो में अधिकतर खेत को अभी खाली पड़े हुए हैं तो इस बार समय पर किसानों के खेतों से सही गिरदावरी कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए। पिछले दो तीन साल से लगातार गलियाकोट तहसील में किसानों की 50 से 70त्न तक खरीफ फसल खराब हुई है लेकिन अधिकारियों ने खेतों में न जा कर मात्र 0 से 4त्न खराबा सिर्फ दर्ज कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है जिसकी वजह से किसानों को प्रत्येक वर्ष तहसील में 7 से 10 करोड़ रुपए फसल खराबा राशी से वंचित किया गया है। गलियाकोट तहसील में किसी भी सहकारी समितियों, लैंपस में पिछले पांच साल से यूरिया डीएपी खाद नहीं मिल रहा है लगातार किसान संघ इस समस्या के समाधान की मांग कर रहा है लेकिन किसानों की कोई नहीं सुंध नहीं ले रहा है। बैठक में उपाध्यक्ष विनायक जोगपुर, मंत्री रमणलाल भेमई,वालजी भाई, मानजी भाई देवीलाल बडगी, कोंदभाई, अंबालालजी, बालकृष्णजी चितरी, कृष्णकांत, रमनलाल , अंबालाल गडाजसराजपुर, प्रेमशंकर, पाटीदार, ईश्वर बारोड़, भगवान भाई सिलोही, जगदीश सेमलिया आदि कई पदाधिकारी व ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्रियों की उपस्थिति में जन्माष्टमी के बाद किसानों के समय अनुकूल एक दिवसीय तहसील स्तर पर अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । संचालन मंत्री रमणलाल भेमई व आभार उपाध्यक्ष विनायक जोगपुर ने व्यक्त किया।
किसानों को फसल खराबे में राहत व यूरिया डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर किसान संघ दिया ज्ञापन

Advertisements
