24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारतीय किसान संघ ने फसल बीमा नियम में बदलाव व फसल खराबा 2024 की घोषणा जारी करने के लिए कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर एवं जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला प्रवक्ता लल्लूराम बिजोला ने बताया कि भारतीय किसान संघ, जिला डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार, गलियाकोट तहसील अध्यक्ष लल्लूराम बिजोला, मंत्री रमणलाल भेमई, चिखली तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह नोलियावाड़ा के नेतृत्व में 14 जुलाई को डूंगरपुर में जिला संयुक्त कृषि निदेशक के नेतृत्व में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्यशाला में भाग लेकर वहां उपस्थित कृषि विभाग, बीमा कंपनी एवं कॉपरेटिव विभाग के जिला पदाधिकारियों के समक्ष फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की समस्याएं रखी।
संघ ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में बीमा योजना में बुआई से कटाई तक नुकसान होने पर क्लेम की सुविधा है, जबकि राजस्थान में पिछली सरकार ने 20 जून 2023 को बीमा कंपनियों के साथ मिलकर खड़ी फसल में व्यक्तिगत सूचना देकर क्लेम करने की व्यवस्था समाप्त कर दी। उन्होंने मांग की कि नियम में पुनः बदलाव कर खड़ी फसल के नुकसान पर भी क्लेम का प्रावधान किया जाए।
साथ ही, जिले में यूरिया-डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने, रेट लिस्ट अनिवार्य करने, क्रॉप कटिंग के नियम में संशोधन, सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, तथा कृषि लोन वितरण में गड़बड़ियां रोकने हेतु विस्तृत ज्ञापन दिया गया।
इसके बाद किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मिलकर खरीफ फसल 2024 के तहत चिखली, ओबरी, सीमलवाड़ा, जोतरी एवं गलियाकोट तहसील के पांच गांवों के लिए फसल खराबे की अधिसूचना की राशि जल्द जारी करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र राहत राशि जारी करने का आश्वासन दिया।

