24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारतीय किसान संघ तहसील सागवाड़ा की मासिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हूई। संघ के जिला प्रवक्ता लल्लुराम बिजोला ने बताया बैठक तहसील अध्यक्ष रतनजी भाई नवागांव
अध्यक्षता,देवाभाई परमार सागवाड़ा मुख्य आतिथ्य, जिला अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार, प्रांत मंत्री दिनेश जी अंबाडा, संभाग संरक्षक देवेंग भाई जेठाना के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हूई। बैठक में जिले में किसानों की समस्या फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलना, फसल खराबा की सही गिरदावरी नहीं करने की वजह से फसल खराबा की करोड़ों राशि नहीं मिलना, पिछले कई सालों से किसानों को समय पर यूरिया डीएपी खाद नहीं मिल रहा है, सिंचाई के करोड़ों रुपए खर्चा कर भी अभी तक भीखा भाई नहर का पानी नहीं मिल रहा है, किसानों को बड़ी दूध डेरी नहीं होने से दूध का उचित दाम नहीं मिल रहा है, कृषि मंडी नहीं होने से किसानों को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए भारतीय किसान संघ पिछले कई सालों से लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सभी जन प्रतिनिधियों, जिला कलेक्टर साहब, सभी स् ष्ठ रू माध्यम से राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार तक पहुंचा रहे है लेकिन अभी तक किसानों की समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है अतः सरकार से आग्रह है कि जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। अन्यथा मजबूर हो कर किसानों को आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी। साथ ही बैठक में भारतीय किसान संघ को प्रत्येक गांव तक ग्राम इकाई को मजबूत कर तहसील कार्यकारिणी व ग्राम इकाइयों का जल्द अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय किया गया है बैठक में जिला उपाध्यक्ष लालजी भाई कोकापुर, कोषाध्यक्ष लालशंकर जी बिजावाड़ा, तहसील उपाध्यक्ष रामशंकर जी, मंत्री वालजी भाई, मंत्री रमनलाल भेमई, के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। संचालन लल्लु राम बिजोला व आभार वालजी बाबूजी ने व्यक्त किया।

