उदयपुर, 1 दिसम्बर 2025: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तीसरे बीच वॉलीबॉल मुकाबले का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, रानी रोड गंगाघाट के पास सुबह 8 बजे हुआ। इस आयोजन में खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन, पुरस्कार वितरण और आशिर्वचन के लिए कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमीत मेहता, खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी, पूर्व महासचिव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामावतार जाखड़, आबकारी आयुक्त शिव प्रकाश नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, भारतीय खेल प्राधिकरण के अतुल सिंह, भारतीय स्टेट बैंक यूनियन अध्यक्ष राजेश जैन और महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर दाधीच शामिल रहे।
प्रातःकाल सत्र में हेमराज सोनवाल (कोषाध्यक्ष, राजस्थान वॉलीबॉल संघ), मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल, महामंत्री पिंटुसिंह साहू, पार्षद मनीष चौहान, मदन दवे, लोकेश कोठारी, हीरा देवी और महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमिला खटीक भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में ग्रुप S.F. गोवा ने KPM को 2–1 से हराया, जबकि SRM ने UOC को 2–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में VEL ने LNI को 2–0 से हराया और KPM ने SRM को 2–1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता टीम VELS यूनिवर्सिटी रही, जबकि रजत पदक कृपागम यूनिवर्सिटी को मिला। पुरुष वर्ग में SRM चेन्नई यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक जीता और गोवा यूनिवर्सिटी को रजत पदक प्राप्त हुआ।
कांस्य पदक मुकाबलों में बालक वर्ग में KPM ने UOC को 2–0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में SRM ने LNI को 2–0 से पराजित कर कांस्य पदक जीता।
कायकिंग और केनोइंग खेल की प्रतियोगिताएँ भी सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। इसका विधिवत उद्घाटन शाम 4 बजे फतहसागर की पाल पर किया जाएगा। सभी टीमें झीलों की नगरी उदयपुर में पहुंच चुकी हैं और डॉ. महेश पालीवाल, दिलीप सिंह चौहान और महेश पीपलकर के मार्गदर्शन में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

