Site icon 24 News Update

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में बीच वॉलीबॉल मुकाबलों का रोमांच

Advertisements

उदयपुर। उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित द्वितीय बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, रानी रोड गंगाघाट पर आज सुबह 8:00 बजे हुआ। शानदार प्राकृतिक वातावरण और खिलाड़ियों के जोश से मैदान पूरे दिन ऊर्जा से भरा रहा।


अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

आज मुकाबलों के दौरान कई विशिष्ट अतिथि खिलाड़ियों को आशीर्वचन एवं प्रोत्साहन देने पहुंचे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे—


आज के रोमांचक रिजल्ट: महिला और पुरुष वर्ग में कड़ा मुकाबला

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के अनुसार आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे—

महिला वर्ग

पुरुष वर्ग

सेमीफाइनल मुकाबले

पुरुष वर्ग

महिला वर्ग


कल के फाइनल मुकाबले: टाइमिंग घोषित

कल निम्नानुसार हार्डलाइन और फाइनल मैच खेले जाएंगे—

हार्डलाइन मैच

फाइनल मुकाबले


कायकिंग एवं कैनोइंग की तैयारी जोरों पर

2 दिसम्बर 2025 से शुरू होने वाले कायकिंग और कैनोइंग मुकाबलों के लिए फतहसागर पाल पर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।

Exit mobile version