24 News Update उदयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (मावली ब्लॉक) के अध्यक्ष राहुल सिंह सारंगदेवोत की गुरुवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में मौत ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया। मात्र पांच दिन बाद उनकी शादी होनी थी, घर में तैयारियाँ पूरी रौनक पर थीं, लेकिन अचानक आए इस हादसे ने खुशी को मातम में बदल दिया।
निमंत्रण वितरित कर लौट रहे थे, तभी हुआ हादसा
राहुल सिंह भींडर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों को शादी के निमंत्रण पत्र देकर देर शाम अपनी कार से घर लौट रहे थे। दरौली के पास फोरलेन हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ती हुई रॉन्ग साइड पहुँच गई। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
कार के परखच्चे उड़े, मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की बॉडी आगे और पीछे से पूरी तरह पिचक गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज़ दूर तक गूँज गई। हादसा इतना गंभीर था कि राहुल सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया।
कार में साथ बैठे उनके मित्र लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
खुशियों का घर पलभर में मातम में बदला
11 दिसंबर को राहुल की शादी तय थी। 10 दिसंबर को घर पर बड़ा आयोजन होना था, सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं।
जैसे ही दुर्घटना की सूचना परिवार तक पहुँची, घर में चीख-पुकार मच गई। राहुल पिछले दो वर्षों से मावली ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे। वे लगातार जनहित के मुद्दे उठाते थे और युवाओं के बीच उनकी खास पहचान थी।
राहुल प्लास्टिक के खिलौनों का कारोबार चलाते थे। तीन भाई-बहनों में वे दूसरे नंबर के थे। राहुल सिंह सारंगदेवोत की अकाल मृत्यु ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मावली, भींडर और उदयपुर क्षेत्र को भीतर तक हिला दिया है।

