24 News Update रोहतक/जयपुर। हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार पीछे से जा घुसी।
मृतक जयपुर से अपनी रिश्तेदार महिला ASI जोगिंदर कौर का शव लेकर हरियाणा लौट रहे थे।
नींद की झपकी से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसे में सचिन (27) पुत्र दलबीर निवासी जागसी (सोनीपत), कीर्ति (24) पुत्र सुरेन्द्र और कृष्णा (61) पत्नी रामधन निवासी भागखेड़ा (जींद) की मौके पर ही मौत हो गई।
कॉन्स्टेबल दलबीर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।
रोहतक पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग जयपुर से रात में निकले थे और प्रथमदृष्टया हादसे का कारण नींद की झपकी माना जा रहा है।
शव लेकर लौट रहे थे हरियाणा
जानकारी के अनुसार, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) में तैनात ASI जोगिंदर कौर का गुरुवार को जयपुर के अस्पताल में निधन हो गया था। मृतक कीर्ति अपने परिजनों के साथ जयपुर आए थे और मां के शव को एम्बुलेंस से लेकर लौट रहे थे। उनके पीछे-पीछे अन्य परिवारजन कार में रवाना हुए थे।
तेज टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे फ्लाईओवर पर पहुंचने पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। राहगीरों की सूचना पर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विंडो काटकर चारों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

