24 News Update उदयपुर। कमांडो मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी, उदयपुर द्वारा कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का कराटे बेल्ट एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह विद्या निकेतन, सेक्टर-4, उदयपुर के भागीरथ बड़े सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाज के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं लघु उद्योग भारती, इकाई उदयपुर के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह राजपुरोहित रहे। विशेष अतिथि के रूप में वंदे मातरम मार्शल आर्ट संस्थान के संस्थापक किशन सोनवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी कराटे विद्यार्थियों ने योगा, बेसिक पंच, ब्लॉक, एडवांस किक, सीक्वेंस, टेक्निक, काता, कुमिते, स्किल टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री बाबू सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां युवा वर्ग को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाती हैं। किशन सोनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मार्शल आर्ट एवं योग जीवन में अनुशासन, आत्मरक्षा और स्वास्थ्य का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कुल 85 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की, जिसमें 35 येलो बेल्ट, 27 ऑरेंज बेल्ट, 14 ग्रीन बेल्ट, 3 ब्ल्यू बेल्ट और 6 ब्राउन बेल्ट शामिल हैं। सभी सफल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री बाबू सिंह राजपुरोहित, कोच शादांई भविष्य सोनवाल एवं कराटे प्रशिक्षक मनस्वी सोनवाल ने कराटे बेल्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन कमांडो मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक किशन सोनवाल ने किया।
कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची :
येलो बेल्ट (35 विद्यार्थी):
जया राठौड़, ताषी माहेश्वरी, रूद्र शाकद्वीपी, चार्ली जोशी, रितिका, अविका मेघवाल, हिमानीराज चुंडावत, दर्शिका सोलंकी, लक्षितराज सोलंकी, यशस्वी पारीक, भव्या जैन, अक्षरा चरपोटा, आराध्या, नियुत्सा जैन, रिदम राव, अनिका कुमारी, विहा जैन, काव्या सोनी, लक्ष्या सोनी, अनविक्षा जोशी, तविषा राठौड़, हविषा उपाध्याय, इधिका पालीवाल, आरोही रस्तोगी, जसमीत कौर, दियान जैन, युवराज डांगी, मनन चौबीसा, ऋशित जैन, कृष्णा गुर्जर, गौरांश शर्मा, रिधान टांक, हैयांश जैन, तनिश्क थारानी, चेतन यादव तंवर।
ऑरेंज बेल्ट (27 विद्यार्थी):
निदयाना मेहता, विआना डांगी, आशी तनेजा, ध्याना शर्मा, वारी, चयांशी जैन, प्रिषा खत्री, सिद्धि चपलोत, तनिष्का चौहान, याशी पंवार, नित्या कालानी, वर्षणा बोहरा, माहीन पांचाल, दीमिक्षा पांचाल, रिचा शाकद्वीपी, वेदिका बापना, पार्थ कलोनी, तन्मय शर्मा, ध्रुव जैन, दिव्यांश नेन, अंगद, राजवीर जोशी, धनंजय राय सिंघानिया, मिहित कंठालिया, भव्यांश जैन, रूद्र परिहार, हिदम पांचाल।
ग्रीन बेल्ट (14 विद्यार्थी):
यैलिनी शाकद्वीपी, कन्यका शर्मा, रियांशी वया, वंदना गुर्जर, मायरा मारू, रिद्धिमा छिपा, गौरवी जैन, पाखी जैन, शानवी मोगरा, रेयांश जैन, जैनिल जैन, निलेश कुमार, निवान छाजेड़, दक्ष गर्ग।
ब्ल्यू बेल्ट (3 विद्यार्थी):
हृदय शर्मा, जयंत डांगी, वर्तेष कटारा।
ब्राउन बेल्ट प्रथम (2 विद्यार्थी):
हर्षित साहू, भेरूलाल बोदर।
ब्राउन बेल्ट द्वितीय (3 विद्यार्थी):
साक्षी डांगी, यश त्रिवेदी, नितेष मनोती।
ब्राउन बेल्ट तृतीय (1 विद्यार्थी):
आशवी पोखरना
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.