24 News Update उदयपुर। आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल के बीच विशेष रेलसेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल रेलसेवा का लाभ उदयपुर सहित रास्ते में पड़ने वाले कई जिलों के यात्रियों को मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 01905, कानपुर सेंट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 सितम्बर से 3 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार सुबह 8:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:45 बजे असारवा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक चलेगी, जो हर मंगलवार सुबह 9:15 बजे असारवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
यह विशेष रेलसेवा मार्ग में इटावा, फिरोजाबाद, टूण्डला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे उदयपुर और आसपास के यात्रियों को उत्तर प्रदेश और गुजरात की यात्रा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 01 सेकंड एसी, 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे।रेलवे प्रशासन का मानना है कि यह स्पेशल रेलसेवा त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी राहत देगी और उदयपुर सहित मार्ग के कई जिलों को लाभान्वित करेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.