Site icon 24 News Update

दिगंबर जैन मंदिर शिखर पर कलशारोहण 5 दिसंबर को

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकटवर्ती आसपुर में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शिखर पर कलशारोहण 5 दिसंबर को गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी ससंघ के सानिध्य में आयोजित होगा।
प्रतिष्ठाचार्य विनोद उर्फ विरल पगारिया निवासी सागवाड़ा ने बताया कि आसपुर कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर सकल बीसा नागदा दिगंबर जैन समाज आसपुर द्वारा कलशारोहण किया जाएगा।
समाज के सेठ लक्ष्मीलाल ककावत ने बताया कि माताजी के सानिध्य और प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चारण के साथ दो दिवसीय महोत्सव के तहत 4 दिसंबर को प्रातः जिनालय में दैवाज्ञा, गुरु आज्ञा के बाद ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा के बाद आदिनाथ भगवान का अभिषेक तथा विश्व शांति हेतु शांतिधारा होगी। इसके बाद यागमंडल विधान किया जाएगा। शाम को 48 दीपकों से भक्तामर दीपार्चना की जाएगी, इसके बाद आरती होगी।
5 दिसंबर को शांतिधारा, माताजी का प्रवचन, आदिनाथ विधान, शिखर कलश का शुद्धिकरण व प्रतिष्ठा विधि होगी। इसके पश्चात सर्वशांति महायज्ञ होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कलश की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंचेगी, जहाँ शिखर पर कलश स्थापन के साथ महोत्सव संपन्न होगा।

Exit mobile version