24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग पर स्थित पाडवा गांव से दिगंबर जैन समाज का 25 तीर्थ यात्रियों का जत्था गुरुवार को तीर्थराज सम्मेद शिखर सहित धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुआ।
जत्था झारखंड राज्य स्थित वर्तमान चौबीसी के 20 तीर्थंकरों सहित करोड़ों मुनियों की निर्वाण स्थली तीर्थराज सम्मेद शिखर की वंदना हेतु पाडवा में विराजित गुरु मां गणिनी आर्यिका सुप्रकाश मति माताजी का आशीर्वाद लेकर गुरुवार को प्रातः जयपुर से ट्रेन द्वारा रवाना हुआ। पाडवा दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष जिग्नेश फलोजिया और समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया के नेतृत्व में विजय पगारिया, कपिल फलोजिया, तरुण जीवावत, जितेन्द्र सलावत, कौशल सलावत, पूजा पगारिया, मीनाक्षी पगारिया, पिनल, शीतल फलेजिया, चांदनी जीवावत, नीलम जैन, काव्या, लवि पगारिया आदि श्रद्धालुओं का दल शनिवार को पर्वतराज की पैदल वंदना कर वागड़ में सुख-शांति की मंगलकामना करेगा। ज्ञातव्य है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित जैन समाज का पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जहां 9 किमी की पैदल चढ़ाई, 9 किमी की ऊपर तीर्थ वंदना और 9 किमी की पुनः उतराई कुल 27 किमी की पैदल यात्रा होती है, इसके लिए श्रद्धालु मध्यरात्रि से ही यात्रा प्रारंभ कर देते हैं।
पाडवा से दिगंबर जैन समाज के तीर्थ यात्रियों का जत्था तीर्थराज सम्मेद शिखर हेतु प्रस्थान

Advertisements
