Site icon 24 News Update

डी.एस.टी. व थाना पाटिया की संयुक्त कार्रवाईः 90 कार्टन राजस्थान निर्मित शराब व दो पीकअप जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल तथा वृत्ताधिकारी (ऋषभदेव) श्री राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी पाटिया श्री देवेंद्र सिंह राव एवं जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है।
टीम ने अवैध राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी दो बोलेरो पीकअप गाड़ियों को पकड़कर कुल 90 कार्टन शराब सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपए तथा वाहनों की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए बताई गई है। इस प्रकार पुलिस ने कुल अठारह लाख रुपए का माल-मशरूका जब्त किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अर्जुन पुत्र श्री किशनलाल निवासी नांदवेल, डबोक (उदयपुर), रोहित पुत्र श्री उदयलाल निवासी घासा (उदयपुर), राजू पुत्र श्री नारायणलाल निवासी घासा (उदयपुर), रामप्रकाश पुत्र श्री जसीराम निवासी गंगाशहर (बीकानेर) तथा हनुमान पुत्र तुलसाराम निवासी कोजा, घोरिमना (बाड़मेर) शामिल हैं।
इस कार्रवाई में डी.एस.टी. टीम प्रभारी सउनि विक्रम सिंह, हैड कॉन्स्टेबल हितेंद्र सिंह, गणेश सिंह, भंवरलाल, योगेश, जगदीश, तथा कॉन्स्टेबल कमलेश, सुमित, मुकेश, शक्तिसिंह और सुमेरसिंह की मुख्य भूमिका रही। वहीं थाना पाटिया की ओर से थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव, सउनि मनीष कुमार, हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद (1315), कॉन्स्टेबल अक्षय (1815) और कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार (3117) शामिल रहे। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version