Site icon 24 News Update

थाना सविना की बड़ी कार्यवाही: 75 लाख की चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब जब्त, 1 गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सविना की टीम ने 20 नवंबर 2025 को डाकनकोटड़ा नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा के समीप नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा तथा वृताधिकारी (वृत नगर पूर्व) श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी सविना अजय सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 1,150 कार्टून (क़रीब 55,200 पव्वे) बताई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जांच के दौरान ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या RJ19GC9026) को रोककर तलाशी लेने पर चालक द्वारा फ्रॉड बिल्टी दिखाने का प्रयास किया गया। तलाशी में ट्रक के भीतर बेसन लिखे काले प्लास्टिक के कुल 500 कट्टों के नीचे कोयले जैसी सामग्री के बीच छिपाकर चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब भरी मिली। जब्त शराब में BLUE STROKE Exquisite Whisky 180 ML के 151 कार्टून (प्रत्येक में 48 पव्वे; कुल 7,248 पव्वे) तथा Discount PREMIUM WHISKY 180 ML के 999 कार्टून (प्रत्येक में 48 पव्वे; कुल 47,952 पव्वे) शामिल हैं।
घटना के त्वरित सत्यापन और साक्ष्य के आधार पर उक्त वाहन तथा शराब जब्त कर चालक/अभियुक्त माघवेन्द्र सिंह (पिता: जसुराम जाणी) निवासी नाथोनी जाणियों की ढाणी, बायतु, थाना बायतु, जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओं 19/54, 19/54-D तथा साथ ही धारा 338, 340(2), 61(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 455/2025 दर्ज करते हुए अग्रिम अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से जब्त सामग्री की खरीद–फरोख्त, नेटवर्क तथा अन्य संभव सह–अभियुक्तों के संबंध में गहनता से पूछताछ व तकनीकी व डोक्यूमेंट्री जांच जारी है। प्राथमिक जाँच में स्पष्ट हुआ है कि अभियुक्त व उसके साथी फर्जी बिल्टी व बेसन के कट्टों के आवरण में शराब छिपाकर चंडीगढ़ से माल भरकर गुजरात की ओर तस्करी कर रहे थे।

इस कार्यवाही में शामिल टीम के पदाधिकारी एवं सदस्य इस प्रकार हैं:
श्री अजय सिंह राव, थानाधिकारी, सविना (टीम प्रभारी)
श्री लादू जाट, उप निरीक्षक
श्री लाल सिंह, स.उ.नि.
श्री राजेन्द्र गुर्जर, हैड कांस्टेबल (15)
श्री विक्रम सिंह, कांस्टेबल (1959)
श्री राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल (1038)
श्री सतपाल सिंह, कांस्टेबल (896)
श्री तख्त सिंह, कांस्टेबल (1034)
श्री रमेश कुमार, कांस्टेबल (चालक 1721)
अधिकारिक बातें देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा ने कहा कि अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शून्य सहनशीलता का रवैया जारी रहेगा और जिले में ऐसे नेटवर्क को कड़ाई से निशाना बनाया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर तस्करी की जड़ों पर पहुँचा जाएगा।

Exit mobile version