Site icon 24 News Update

झाडोल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 49 कार्टन देशी-अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर झाडोल थाना पुलिस और डी.एस.टी. टीम ने संयुक्त अभियान में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में डी.एस.टी. प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और झाडोल थानाधिकारी फेलीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चन्दवास तिराहे के पास से 49 कार्टन अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि सवा पिता परथा, निवासी चन्दवास, थाना झाडोल, जिला उदयपुर की दुकान से यह शराब जब्त की गई। आरोपी सवा पिता परथा पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। उसकी दुकान में बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। इस पर थाना झाडोल में प्रकरण संख्या 89/2025, धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 1,50,000 रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
डी.एस.टी. टीम:
श्याम सिंह रत्नू, पुलिस निरीक्षक (प्रभारी)
करतार सिंह, हेड कांस्टेबल
चन्द्र कुमार, कांस्टेबल

थाना झाडोल टीम:
फेलीराम मीणा, थानाधिकारी
बसंत कुमार, हेड कांस्टेबल (393)
ओमप्रकाश, कांस्टेबल (1173)
सुभाषचंद्र, कांस्टेबल (31241)
उमेश, कांस्टेबल (चालक)

Exit mobile version