Site icon 24 News Update

डी.एस.टी. व पुलिस थाना कोटडा की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाहीः 2 कार्यवाही में करीब 135 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त

Advertisements

डी.एस.टी. व पुलिस थाना कोटडा ने दो दिन लगातार कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग कार्यवाही में अबतक कुल 375 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे किये जब्त

24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं राजेन्द्रसिह वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में मूंगलाराम थानाधिकारी, कोटडा मय टीम व डी.एस.टी. द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर थाना सर्कल कें गांव डुंगरिया में अभियुक्त नारायण पिता हामीरा निवासी डुंगरिया पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर को अपने खेत में अवैध गांजे की खेती करना पाया जाने से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 109 किलोग्राम हरे गिले गांजे के पौधो को जब्त किया है। अभियुक्त नारायण मोके से फरार है। उक्त मामले में प्रकरण संख्या 168/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त की तलाश जारी है। टीम ने दुसरी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 2.11.25 को डुगरीया गांव में मुखबीर सुचना के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 26 किलो 250 ग्राम हरे गिले गांजे के पौधो को जब्त किया है। इस मामले में अभियुक्त लूगिया उर्फ लुकिया मौके से फरार है। उक्त मामले में प्रकरण संख्या 169/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर दोनो प्रकरणों में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
थाना कोटडाः-

श्री जितेन्द्र दीक्षित कानि. ।

श्री मूंगलाराम थानाधिकारी, कोटडा।

श्री दिनेश कुमार स.उ.नि.।

श्री सोहनलाल हैड कानि. 70।

श्री नरसिह हैड कानि. 1455 |

श्री कुशल हैड कानि. 2779।

श्री उत्पल कानि. 986।

श्री श्यामलाल कानि. 582।

श्री शम्भुलाल कानि. 2362।

श्री रमेश कानि. 2857।

श्री महेन्द्र कानि. 08।

श्री विनोद कानि 3053।

श्री मुकेश कानि. 2798।

श्री सुरेन्द्र कानि. 2286 ।

डीएसटीः-

श्री विक्रम सिंह स.उ.नि. डीएसटी प्रभारी।

श्री हितेन्द्र सिंह हैड कानि.।

श्री भंवरलाल हैड कानि. ।

श्री जगदीश हैड कानि.।

श्री कमलेश कानि.।

श्री सुमित कानि. ।

श्री मुकेश कानि. ।

श्री शक्तिसिंह कानि. ।

श्री सुमेरसिंह कानि.।

Exit mobile version