24 News Update उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर द्वारा त्योहारी खरीदारी को खास बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे 14वें जैनम फेयर-एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन इस वर्ष 18 से 20 जुलाई तक शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित एंबियंस बैंक्विट में होगा। पिछले 13 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित यह फेयर महिलाओं की सामाजिक सहायता हेतु समर्पित है। संरक्षिका पिंकी मांडावत ने बताया कि फेयर से प्राप्त आय का उपयोग असहाय व पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए किया जाएगा। फेयर में राखियों की विविध रेंज, साड़ियां, ज्वैलरी, सौंदर्य प्रसाधन, होम डेकोर, किचन इक्विपमेंट, फर्नीचर आदि वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि इस बार मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, सूरत, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, नाथद्वारा सहित देशभर के कई शहरों से 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी, जिनमें स्थानीय महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। हर शाम विशेष कार्यक्रम होंगे। 18 जुलाई को बच्चों के लिए नॉन गैस कुकिंग, 19 को महिलाओं के बीच लोकप्रिय हाउजी गेम (जिसमें हजारों के पुरस्कार रखे गए हैं), और 20 जुलाई को संयुक्त परिवार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें तीन या पाँच पीढ़ियों तक एक साथ एक ही चूल्हे पर भोजन करने वाले परिवारों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। मांडावत के अनुसार यह समारोह नई पीढ़ी के लिए पारिवारिक एकता का अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।
फेयर के दौरान बारिश के मौसम में स्वाद बढ़ाने वाला आकर्षक फूड ज़ोन भी रहेगा। आयोजन को लेकर एंबियंस बैंक्विट में हुई बैठक में अध्यक्ष कुसुम भंसाली, महामंत्री बिना मारू, परामर्शक प्रणिता तलेसरा, कविता बोहरा, सीमा भंडारी, कुसुम जैन, सुमन जैन सहित आयोजन समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.