24 News update सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती सरोदा निवासी वृहत्त कृषि बहुद्धेशीय सहकारी समिति ऋणी सदस्य का निधन होने पर डूंगरपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैक शाखा सागवाडा द्वारा मृतक के परिजनो को दस लॉख रूपये का बीमा क्लेम चेक सौपा।
डूंगरपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा सागवाड़ा द्वारा सरोदा वृहत्त कृषि बहुद्देशीय सहकारी समिति सरोदा के ऋणी सदस्य नाथूलाल पाटीदार निवासी सरोदा के निधन पर प्रबंध निदेशक राजकुमार खण्डिया के निर्देशन में उनके परिजनों को दुर्घटना बीमा क्लेम राशि प्रदान की गई। समिति द्वारा बीमा दावा तैयार कर समय पर बीमा कंपनी को भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद मृतक के नॉमिनी एवं पत्नी रमिला देवी को 10 दस लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सागवाड़ा के ब्रांच मैनेजर कैलाश उपाध्याय, ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणलाल रेबारी और ललित जोशी उपस्थित रहे। साथी ही कार्यक्रम में सरोदा लेम्प्स अध्यक्ष हितेश रावल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतेंदु व्यास, सामलिया लेम्प्स अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, पारड़ा सरोदा अध्यक्ष केवल पाटीदार, किशोर भट्ट, विनोद मेहता, महावीर सिंह, प्रेमजी पाटीदार, जगदीश पाटीदार, नरेंद्र सिंह, भगवान पाटीदार, भपेश भट्ट, लालजी पाटीदार एवं रमेश पाटीदार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। फोटो-12 एसएजी 2। मृतक परिवार को बीमा क्लेम चेक सौपते बैक अधिकारी। जयदीप जोशी
पति की मौत पर 10 लाख रुपये का बीमा क्लेम चेक सौंपा

Advertisements
