Site icon 24 News Update

राजसमंद के जंगल में घायल लेपर्ड का रेस्क्यू, फंदा लगाकर पकड़ने की साजिश की जांच शुरू

Advertisements

24 News Update राजसमंद। राजसमंद जिले के मजा नांदोड़ा क्षेत्र के जंगल में सोमवार सुबह एक नर लेपर्ड मेटल के फंदे में बुरी तरह फंसा मिला। बड़ी बात यह थी कि फंदा उसके पंजे में कस चुका था, जिससे वह दर्द में आक्रामक हुआ और आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बन गया। ग्रामीणों ने स्थिति गंभीर देख तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेंजर लादू लाल शर्मा ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर लेपर्ड को ट्रैंक्यूलाइज किया और बेहोश होने पर उसके पंजे में कस चुका धातु का फंदा सावधानीपूर्वक हटाया। प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग उसे पिंजरे में शिफ्ट कर राजसमंद ले गया, जहां पशु चिकित्सक ने जांच कर उसकी हालत सामान्य पाई।
रेस्क्यू के बाद लगभग छह साल के इस नर लेपर्ड को टॉडगढ़–रावली अभयारण्य के सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि वन क्षेत्र में मेटल का फंदा किसने लगाया और उद्देश्य क्या था। विभाग ने इसे वन्यजीव अपराध की गंभीर श्रेणी में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version