24 News update उदयपुर.– उदयपुर जिले के मावली तहसील में शनिवार को एक लेपर्ड (तेंदुआ) गांव की आबादी में घुस आया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पहले यह पास की पहाड़ी पर देखा गया था, लेकिन बाद में यह गाडुलिया बस्ती के रिहायशी इलाके में पहुंच गया। यहां से भागते समय वह एक पानी निकासी के पाइप में फंस गया, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
गांव में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पाइप बंद किया
मागंथला ग्राम पंचायत के सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित ने बताया कि सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने पहाड़ी पर लेपर्ड को घूमते देखा, जहां उसने एक बंदर का शिकार किया था। कुछ देर बाद यह जंगल से निकलकर गांव के नजदीक आबादी क्षेत्र में आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 1 बजे भागते हुए यह सड़क के नीचे बने पानी निकासी के पाइप में जा घुसा।
ग्रामीणों ने तुरंत पाइप के दोनों सिरों को लकड़ी और पत्थरों से बंद कर दिया ताकि लेपर्ड बाहर न निकल सके और वन विभाग को सूचना दी गई। मावली और उदयपुर वन विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया।
शाम तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, घायल अवस्था में निकाला गया तेंदुआ
वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम शाम 5:30 बजे मौके पर पहुंची। उदयपुर वन्यजीव प्रभाग से आए शूटर द्वारका प्रसाद शर्मा और वाहन चालक अशोक जोशी ने स्थिति का जायजा लिया और लेपर्ड को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ट्रैंक्विलाइज (बेहोश) करने की योजना बनाई।
करीब दो घंटे तक लेपर्ड पाइप में छिपकर इधर-उधर भागता रहा, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो गया। शाम 7 बजे शूटर द्वारका प्रसाद शर्मा ने सटीक निशाना लगाकर लेपर्ड को ट्रैंक्विलाइज किया। बेहोश होने के बाद वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पाइप से बाहर निकाला और पिंजरे में डाला। इसके बाद उसे उदयपुर ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जाएगा।
गांव में बढ़ रही थी लेपर्ड की हलचल, ग्रामीणों में था भय
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से इस लेपर्ड की हलचल लगातार देखी जा रही थी। वह आसपास के खेतों और जंगलों में घूम रहा था और कई बार मवेशियों का शिकार भी कर चुका था। इसकी वजह से ग्रामीण डरे हुए थे और इसकी मौजूदगी से लगातार सतर्क थे।
वन विभाग अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह तेंदुआ आसपास के जंगल से भटका था या किसी अन्य क्षेत्र से यहां आया था। फिलहाल, उसे उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया है और वन विभाग इस घटना पर नजर बनाए हुए है।

