Site icon 24 News Update

भारत तिब्बत सहयोग मंच उदयपुर महिला विभाग ने किया कैलाश मानसरोवर मुक्ति का संकल्प

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सावन के पवित्र मास के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच, उदयपुर की महिला विभाग द्वारा हिरणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक विशेष संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति तथा तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि एक गहरे राष्ट्रीय और वैश्विक भाव को भी समर्पित था। कैलाश मानसरोवर, जो कि कैलाश पर्वत पर स्थित है, हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान शिव का पावन निवास माना जाता है और हिंदुओं के लिए एक अत्यंत पवित्र तीर्थस्थल है। वर्तमान में यह क्षेत्र तिब्बत की भूमि सहित चीन के कब्जे में है, जिसे लेकर मंच का मानना है कि यह न केवल भारत की आध्यात्मिक भावनाओं पर संकट है, बल्कि विश्व शांति और मानव मूल्यों पर भी एक गंभीर चुनौती है। भारत तिब्बत सहयोग मंच लंबे समय से तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन और जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से काम कर रहा है। इसी क्रम में उदयपुर महिला विभाग की यह पहल एक सशक्त और संगठित स्वरूप बनकर सामने आई है। कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया। इसके अतिरिक्त, मंच द्वारा चीनी उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया। मंच के अनुसार, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाया जा सकता है, जिससे उसे तिब्बत से पीछे हटने को विवश किया जा सके। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रांत मंत्री रेखा वर्मा, जिला अध्यक्ष नीलम पटवा एवं जिला मंत्री योगिता मंत्री ने किया। इनके साथ दीपिका जी, रमा जी, गुड्डी जी सहित महिला विभाग की पूरी टीम ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।

Exit mobile version