24 News Update उदयपुर। श्रावण संकल्प कार्यक्रम की सफलता के बाद रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) उदयपुर महिला विभाग द्वारा सीए सर्किल सेक्टर-14 में “रक्षा संकल्प कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले पौधारोपण कर पेड़ों को रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान पेड़ों की पूजा भी की गई और संदेश दिया गया कि “पर्यावरण है तो जीवन है, हम पर्यावरण के रक्षक हैं।”
कैलाश मानसरोवर और तिब्बत मुक्ति का संकल्प
कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए भी संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान और हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है, जिस पर वर्तमान में चीन का कब्जा है। यह न केवल भारत की आध्यात्मिक आस्थाओं पर संकट है बल्कि विश्व शांति एवं मानव मूल्यों के लिए भी चुनौती है। भारत-तिब्बत सहयोग मंच शांतिपूर्ण तरीकों से तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग करता आ रहा है। जिला अध्यक्ष नीलम पटवा, प्रांत मंत्री रेखा वर्मा और जिला मंत्री योगिता मंत्री ने आने वाले त्योहारों पर चीनी सजावटी सामान, रोशनी और अन्य वस्तुएं न खरीदने का आह्वान किया। इसी अवसर पर पोस्टर विमोचन भी किया गया। महिला विभाग ने कहा कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर आर्थिक रूप से चीन पर दबाव बनाना हर देशवासी की जिम्मेदारी है।
उत्साहपूर्ण सहभागिता
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं। प्रांत मंत्री रेखा वर्मा, जिला अध्यक्ष नीलम पटवा, जिला मंत्री योगिता मंत्री और दीपिका जी सहित पूरी टीम ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन “जय भारत – जय तिब्बत” के उद्घोष के साथ हुआ।
उदयपुर में भारत-तिब्बत सहयोग मंच महिला विभाग ने मनाया “रक्षा संकल्प कार्यक्रम”, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Advertisements
