Site icon 24 News Update

उदयपुर रचेगा नया इतिहास: अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मंच साझा करेंगे

Advertisements

उदयपुर, 11 दिसम्बर। झीलों की नगरी उदयपुर इस शनिवार एक अनोखे और ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन का गवाह बनेगा, जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से लौटे देश के प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला शहर पहुंचेंगे। वे यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नाटक ‘गुगल कर ले रे…’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

मंच पर उतरकर बच्चों को देंगे अंतरिक्ष जैसी प्रेरणा

इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला केवल उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे, बल्कि नाटक के एक विशेष हिस्से में स्वयं मंच पर उतरकर ग्रामीण अंचल के छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे। कला और शिक्षा के संगम में अंतरिक्ष यात्री का यह जुड़ाव शहर के लिए गौरव का बड़ा क्षण माना जा रहा है।

पहली बार सरकारी स्कूलों के बच्चे रंगमंच पर अग्रभूमि में

साहित्यकार कहानीवाला रजत मेघनानी की कहानी पर आधारित इस नाटक का निर्देशन प्रयास संस्थान के सुनील टांक कर रहे हैं। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वरड़ा के विद्यार्थी पहली बार बतौर रंगकर्मी अभिनय करेंगे, जो खुद में एक अनूठा प्रयोग है।

कई संस्थाओं का संयुक्त प्रयास

कार्यक्रम को क्रिएटिव सर्किल द्वारा आकार दिया जा रहा है, जिसमें आरएसएमएम, वंडर सीमेंट, नींव, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर और विद्याभवन सोसायटी का सहयोग शामिल है।
कार्यक्रम संयोजक, आर्किटेक्ट एवं स्केच आर्टिस्ट सुनील एस. लड्ढा ने हाल ही में ग्रुप कैप्टन शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन में आने का आमंत्रण दिया था।

अंतरिक्ष यात्री से मिलेगा संवाद और नई दृष्टि

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप कैप्टन शुक्ला चुनिंदा छात्रों व आमजनों के साथ संवाद भी करेंगे। शहर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

यह उम्मीद की जा रही है कि यह नाट्य प्रस्तुति न केवल बच्चों को नई प्रेरणा देगी, बल्कि कला, शिक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान के बीच एक नया सेतु भी स्थापित करेगी।

Exit mobile version