24 News Update उदयपुर। स्वदेशी जागरण मंच, उदयपुर महानगर की बैठक में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर ‘शंखनाद कार्यक्रम’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ो का संदेश दिया जाएगा और विदेशी वस्तुओं की होली जलाई जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे आर.के. सर्कल पर यह आयोजन होगा, जिसमें उदयपुरवासियों को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया जाएगा। बैठक में उदयपुर महानगर स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक रमेश चंद्र पुरोहित ने कार्यक्रम की सफलता हेतु डॉ. देवेंद्र साहू को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर चित्तौड़ प्रांत से सोनलाल शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सोहन गुर्जर, प्रमोद शर्मा, भेरूलाल तेली, कमलेश टांक, हीरालाल व्यास, अशोक मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच ने उदयपुरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आर.के. सर्कल पर पहुंचकर विदेशी वस्तुओं की होली जलाएं और जीवन में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर मंच का नारा “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” बुलंद किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में जय हिंद, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ यह संदेश दिया जाएगा कि स्वदेशी ही सशक्त भारत का आधार है।
10 अगस्त को विदेशी वस्तुओं की होली जलाकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प

Advertisements
