Site icon 24 News Update

दौसा में खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप खड़े कंटेनर से टकराई, 7 बच्चों समेत 11 की मौत, 4 की पहचान बाकी

Advertisements

24 News Update दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद जिलों के रहने वाले थे। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे नेशनल हाईवे-148 पर सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ, जब महिलाओं और बच्चों से भरी पिकअप खड़े कंटेनर में घुस गई।
एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि असरौली (एटा) गांव से करीब 45 श्रद्धालु दो पिकअप में खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आए थे। वापसी के दौरान एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही खून और जूते-चप्पल बिखर गए।
मृतकों में 4 की पहचान बाकी, जयपुर में एक की मौत
हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर हुई, जबकि एक गंभीर घायल ने जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) शामिल हैं, जबकि 4 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
घायल जयपुर और दौसा में भर्ती
चार घायलों का इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) और एक अन्य को SMS अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मंत्री ने बताया ब्लैकस्पॉट, राज्यपाल-सीएम ने जताया शोक
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने घटनास्थल को ब्लैकस्पॉट बताते हुए कहा कि यह जगह पहले से ही सरकार के संज्ञान में है और राज्य में ऐसे कई खतरनाक स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।
राजस्थान सड़क हादसों में टॉप-6 राज्यों में शामिल
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में हर साल करीब 11 हजार लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है। फरवरी 2025 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा था कि देश का सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड बेहद खराब है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। पिकअप का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद कंटेनर को सैंथल थाने में खड़ा करवा दिया गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर DM और SP भी मौके पर पहुंचे और चश्मदीदों से बातचीत की।

Exit mobile version