24 न्यूज अपडेट, अंता। पोरंबद (गुजरात) से सिलचर (असम) तक जाने वाले हाईवे पर अंता में एक अंडरपास बना हुआ है। अंडरपास को पार करने के लिए पिकअप जैसे ही अंदर घुसी पीछे खड़े मांगीलाल तंवर (35) की गर्दन पिकअप में लगी एंगल और अंडरपास के बीच फंस गई। पलक झपकते ही अंडरपास और पिकअप में लगी एंगल के बीच गर्दन फंसने से युवक की मौत हो गई। बाद में पिकअप के टायरों की हवा निकलाकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजे बारां-अंता हाईवे पर दुगारी गांव में हुआ। अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप के टायरों की हवा निकालकर शव को नीते उतारा व पिकअप को जब्त कर लिया है। मांगीलाल जैतपुर मोतीपुरा (मध्यप्रदेश) का रहने वाला था। करीब एक साल पहले अंता में आया था व गुलाब बाड़ी मोहल्ले में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। हादसे के बाद पत्नी रोड़ी बाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मांगीलाल के चार बच्चे राम मूर्ति (9), देवराज (7), सूरज (4) और धर्मराज (2) है।
अकल्पनीय मौत : अंडरपास और पिकअप के बीच फंसी युवक की गर्दन, टायरों की हवा निकालकर 4 बच्चों के पिता का शव निकाला

Advertisements
