चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा
चित्तौड़गढ़, 21 सितम्बर। चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हाज्या खेड़ी पुलिया के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार गुजरात निवासी एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर में कार के उड़े परखच्चे
भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कार सवार चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर जा रहे थे। हाज्या खेड़ी पुलिया के समीप अचानक खड़े कंटेनर से कार जा टकराई। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरवाजा तोड़कर निकाले शव
सूचना पर पुलिस और 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार के दरवाजे तोड़े गए और बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
महिंद्रा फाइनेंस का आईडी कार्ड मिला
मृत युवक की पहचान गुजरात निवासी दिलीप कुमार पागी के रूप में हुई। उसके पास से महिंद्रा फाइनेंस का आईडी कार्ड बरामद हुआ। वहीं, मृत महिला के पास से मिले कार्ड पर नाम बामणियां किंजल दर्ज है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
परिजनों की मौजूदगी में होगा पोस्टमॉर्टम
पुलिस का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम केवल परिजनों की मौजूदगी में ही कराया जाएगा। इसके लिए गुजरात से परिजनों को बुलाया गया है।
स्थानीय लोगों की नाराज़गी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर बड़े वाहन अक्सर सड़क पर खड़े रहते हैं, जिसके चलते यहां कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। उन्होंने स्थायी समाधान की मांग उठाई।

