24 News Update उदयपुर,। झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार दिवाली का त्योहार कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया। उदयपुर साइक्लिंग क्लब ने बिंदास राइडर्स के साथ मिलकर रविवार सुबह एक अनोखी “जगमगाती साइकिल राइड” का आयोजन किया, जिसने शहर की सड़कों को दीपों की तरह रोशन कर दिया। यह पहल वर्ष 2024 में पहली बार उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा की गई थी, और इस वर्ष उस अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्लब ने एक बार फिर दिवाली के पर्व पर यह प्रेरणादायी राइड आयोजित की।
सुबह 4:30 बजे अंधेरे में आरंभ हुई यह राइड यूआईटी सर्कल से शुरू होकर चेतक सर्कल, रानी रोड होते हुए फतेहपुरा सर्कल पर संपन्न हुई। करीब 35 साइकिलिस्टों ने इसमें भाग लिया, जिनकी साइकिलें रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों, फ्रेम सजावटों और हेल्मेट पर लगी रोशनियों से चमक रही थीं। साइकिलों की यह जगमगाती कतार जैसे ही शहर की सड़कों पर निकली, लोग रुककर तस्वीरें लेने और सेल्फी खींचने लगे। राइड की विशेषता यह रही कि इसमें 6 वर्ष के बच्चे से लेकर वरिष्ठ साइकिल प्रेमियों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी राइडर्स ने दिवाली के पर्व को भाईचारे, पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक ऊर्जा के संदेश के साथ मनाया। उदयपुर साइक्लिंग क्लब और बिंदास राइडर्स ने इस अनोखे आयोजन से शहरवासियों को यह संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ पटाखों और शोर से नहीं, बल्कि रोशनी, खुशी और एकता के उत्सव से भी मनाए जा सकते हैं। क्लब के सदस्यों ने बताया कि वे आगे भी इस तरह की राइड्स के माध्यम से भाईचारे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे।
जगमगाती साइकिलों ने किया सड़कों को रोशन

Advertisements
